YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

पाक दौरा रद्द कर सकता है बांग्लादेश

पाक दौरा रद्द कर सकता है बांग्लादेश

पाक दौरा रद्द कर सकता है बांग्लादेश
 कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपना पाकिस्तान दौर रद्द कर सकता है। बीसीबी ने कहा है कि वह खिताड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अप्रैल में होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के बारे में विचार कर रहा है। बीसीबी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है पर जिस तरह पाक में कोरोनो वायरस संक्रमण बढ़ रहा है उससे खिलाड़ियों को खतरा पैदा हो सकता है। बांग्लादेश ने हाल ही में दो बार पाक का दौरा किया है क्योंकि जब दोनो बोर्डों ने दौरे को तीन अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने का फैसला किया। बीसीबी अगर पाक दौरा नहीं करती तो यह पाक बोर्ड के लिए करारा झटका होगा। पाक में सुरक्षा हालातों के ठीक नहीं होने के कारण एक दशक से अधिक समय बाद कोई टीम पाक दौरा कर रही है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और अब बांग्लादेश ही पाक दौरे पर जाती है। बांग्लादेश का पहला पाकिस्तान दौरा जनवरी में हुआ था और इस दौरान तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। इसके बाद फरवरी में बांग्लादेश टीम एक टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर पाक गई। ये मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 का हिस्सा था और दूसरा टेस्ट 5 से 9 अप्रैल तक होना था। वहीं इस मैच से पहले एक वनडे मैच भी खेला जाना था, लेकिन इसके रद्द होने की संभावना है। 

Related Posts