17 मार्च को म्यांमार में लांच होगा रियलमी 6आई
रियलमी 6 और रियममी 6 प्रो के बाद कंपनी रियलमी 6आई को लांच करने की तैयारी में है। रियलमी 6 सीरीज के इस नए स्मार्टफोन की लांच डेट भी सामने आ गई है।रियलमी 6आई की 17 मार्च को म्यांमार में लांचिंग की जाएगी। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लांच की घोषणा रियलमी म्यांमार फेसबुक पेज के जरिए की है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें हिलियो जी 80 प्रोसेसर दिया जाएगा। रियलमी 5 आई के इस अपग्रेडेड मॉडल में टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। पोस्ट की गई तस्वीर के मुताबिक रियलमी 6आई क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके वाइट कलर वेरिएंट को देखा गया है। फिलहाल कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। रियलमी6आई का मेजरमेंट 164.4×75.4×9.0 एमएम और वजन 195 ग्राम होगा। इस डिवाइस की बैटरी 5,000एमएएच की होगी और साथ में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
17 मार्च को म्यांमार में लांच होगा रियलमी 6आई