YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

बजाज ने लॉन्च की नई बाइक डॉमिनार 250

 बजाज ने लॉन्च की नई बाइक डॉमिनार 250

बजाज ने लॉन्च की नई बाइक डॉमिनार 250
देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने साल 2016 में डॉमिनार 400 मोटरसाइकल लॉन्च की थी। अब कंपनी ने डॉमिनार ब्रैंड के तहत एक नई बाइक डॉमिनार 250 बाजार में उतारी है। मार्केट में इसका मुकाबला यामाहा एफजेड-25, सुजुकी जिक्सर 250 और केटीएम 250 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा। यहां हम आपको इस छोटी डॉमिनार के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। बजाज डॉमिनार 250 में 248.8सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 26.6बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 23.5 एमएम टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, केटीएम 250 ड्यूक में यही इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी का पावर और 7,500 आरपीएम पर 24 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज की दावा है कि डॉमिनार 250 बाइक 10.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिजाइन की बात करें, तो कुछ हल्के बदलावों के अलावा डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्रीवियस-जेनरेशन डॉमिनार 400 वाला है। बाइक में दिए गए 17-इंच के अलॉय वील्ज की डिजाइन एक जैसी है, लेकिन डॉमिनार 250 में ये वील फुल मैट-ब्लैक फिनिश में हैं, जबकि डॉमिनार 400 में वील्ज पर ड्यूल-टोन फिनिश मिलती है। 

Related Posts