हुंदई बाजार में उतारी नई वेरना, बुकिंग शुरु
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंदई ने वेरना फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था और अब कार की ऑफिशल तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कंपनी ने 2020 हुंदई वेरना फेसलिफ्ट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 25 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से नई वेरना बुक की जा सकती है। फ्रेश लुक देने के लिए कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें हुंदई की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी गई है। हुंदई वरना फेसलिफ्ट के फ्रंट में नई क्रोम फिनिश ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प, रिडिजाइन्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और नया बंपर दिया गया है। साइड से कार लगभग मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रही है। हालांकि, इसमें नए ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय वील्ज और सिल्वर डोर हैंडल हैं। रियर लुक की बात करें, तो पीछे नए डिजाइन का बूट लिड (डिग्गी का दरवाजे), नए एलईडी टेललैम्प, नया रियर बंपर, शार्प क्रीज और रिफ्लेक्टर व डिफ्यूजर के चारों ओर क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं। वेरना फेसलिफ्ट में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद है।
नई वरना के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे। हुंदई वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113 बीएचपी है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी का पावर और 172 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
हुंदई बाजार में उतारी नई वेरना, बुकिंग शुरु