YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना की भेंट चढ़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज  

कोरोना की भेंट चढ़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज  

कोरोना की भेंट चढ़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज  
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के खाली पड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में 71 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। पहले वनडे के बाद सीरीज को बीच में रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जिसका पहला मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो चुका है। उल्लेखनीय है कि फर्ग्यूसन को गले में दर्द और खराश की शिकायत की थी। जिसके बाद उनकी कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट्स नहीं आई है, लेकिन उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने से रोक दिया था। ऐसे में खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में ही अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया। हालांकि आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को बीमार होने के कारण अलग थलग रखा गया। उनका कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद वह अपने साथियों से मिलने वापस मैदान में पहुंचे। 

Related Posts