YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन टला

ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन टला

ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन टला
-अप्रैल में होना था कार्यक्रम, कोरोना वायरस का साया 
 ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से हाल ही में 15 अप्रेल 2020 तक सभी वीजा को निलंबित करने वाली एडवाइजरी के मद्देनजर ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार यानी जीआईटीबी का 12वां संस्करण स्थगित कर दिया गया है। कई देशों में कोविड-19 के प्रकोप से सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण भी यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिक्की की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने ये फैसला किया है। राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि 'यह हम सभी के लिए बड़ी निराशा है, लेकिन हमने अपने प्रतिभागियों के हित में यह निर्णय लिया है। कोरोना के संबंध में स्थिति स्थिर होने पर हम जीआईटीबी के 12वें संस्करण की नई तारीखों का ऐलान करेंगे। 'जयपुर में 19 से 21 अप्रेल 2020 तक ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार आयोजित किया जाना था। यह भारत का सबसे बड़ा व एक्सक्लूसिव इनबाउंड टूरिज्म मार्ट है। वर्ष 2008 से यह मार्ट राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। इसमें इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ) भी शामिल होते हैं। 

Related Posts