आईपीएल टालने की सुनील गावस्कर ने की सराहना, बोले- सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना महामारी की वजह से 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया हैं। साथ ही उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को भी स्थगित कर दिया है। बीसीआई के इस कदम का पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने जनहित में यह निर्णय लेकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता।
सुनील गावस्कर आईपीएल को निलंबित करने के बीसीसीआई के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा, 'निर्णय लेना आवश्यक था। सबके स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। बीसीसीआई ने जो निर्णय लिया, वह सिर्फ भारतीयों के हित में नहीं है, बल्कि उसने क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों का भी ध्यान रखा। आईपीएल में दूसरे देशों के खिलाड़ी के अलावा अंपायर, टेक्नीशियन और कैमरामैन भी आते हैं।' सुनील गावस्कर ने कहा, 'आईपीएल के दौरान स्टेडियम में 30 से 40 हजार की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर और होटलों की लॉबी में भी दर्शकों का हुजूम देखने को मिलता है। लोगों के इस तरह जुटने से कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।' उन्होंने ने कहा, 'फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जिंदगियां बचानी चाहिए। संक्रमण न हो इसका हमें ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए अगर खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित या रद्द करना पड़े, तो करना ही होगा।'
सुनील गावस्कर ने खाली स्टेडियम में मैच कराने के सवाल पर कहा कि इसमें मजा नहीं आएगा। उन्होंने कहा, 'कोई परफॉर्मर- यानी म्यूजिशियन हो, आर्टिस्ट हो, या एक्टर हो- जो भी हो, बिना दर्शकों वाली जगह परफॉर्म करे तो ये कैसा रहेगा? कुल मिलाकर ऐसे हालात में खेल को रद्द करना बेहतर होगा और बीसीसीआई ने ऐसा कर दिखाया है।' उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के इस निर्णय से खेल जगत में अलग संदेश गया है। उन्होंने कहा, 'लोग हमेशा कहते हैं कि बीसीसीआई हमेशा पैसों के पीछे भागता है, लेकिन देखिए बीसीसीआई ने पूरे भारत का ख्याल रखा है।' उधर, हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई के निर्णय पर संतोष जताया है और उसे सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि खेल अभी नहीं तो एक महीने बाद भी हो सकता है। पहले जिंदगियां बचाने के लिए पहल की जानी चाहिए।
आरोग्य
आईपीएल टालने की सुनील गावस्कर ने की सराहना, बोले- सिर्फ पैसों के पीछे नहीं भागता बीसीसीआई