YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नीरव मोदी ने गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर फेंक खबरों के वायरल होने की बाढ़

नीरव मोदी ने गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर फेंक खबरों के वायरल होने की बाढ़

 भारत को करोड़ों को चूना लगाकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मंगलवार 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी तमाम फर्जी खबरें आने लगी हैं। फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक ट्वीट देखा जा सकता है। इसमें दावा किया गया है कि नीरव ने बयान दिया है कि उसे भाजपा नेताओं ने भारत से भगाया और इसके लिए इन नेताओं ने 456 करोड़ की घूस भी ली।
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। एक अन्य मीडिया पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है और नीरव मोदी ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। फेसबुक पेज आम आदमी जिंदाबाद ने एक पोस्ट डाला है जिसमें खबर के साथ एक ट्वीट दिखाई दे रहा है। इस ट्वीट के ऊपर लिखा गया है- लंदन कोर्ट में नीरव मोदी का बड़ा बयान भागा नहीं भगाया गया 456 करोड़ कमिशन लिया भाजपा के नेताओं ने। ज्ञात हो कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्स और वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनकी मदद से इस तरह के फर्जी ट्वीट्स न केवल आसानी से तैयार किए जा सकते हैं, बल्कि इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है। ये फर्जी ट्वीट हूबहू असली ट्वीट जैसे ही नजर आते हैं।
नीरव मोदी की जमानत की अर्जी को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उसे 29 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं। देश विदेश के तमाम प्रमुख मीडिया संस्थान इस मामले पर पैनी नजर बनाये हुए है और पल पल की जानकारी रिपोर्ट की जा रही है। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें नीरव मोदी का गिरफ्तारी के बाद ऐसा कोई बयान आया हो, जिसमें उसने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हों। पड़ताल में ये साफ हुआ कि वायरल हो रहा ट्वीट फ़र्ज़ी है और नीरव मोदी ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

Related Posts