YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

टेरर फंडिग मामले में एनआईए ने बारामूला में मारा छापा, हाथ लगे अहम सुराग, एक गिरफ्तार

टेरर फंडिग मामले में एनआईए ने बारामूला में मारा छापा, हाथ लगे अहम सुराग, एक गिरफ्तार

टेरर फंडिग मामले में एनआईए ने बारामूला में मारा छापा, हाथ लगे अहम सुराग, एक गिरफ्तार  
राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के बारामुला में कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के निलाह पलपोरा पट्टन में गुलाम मोहम्मद मीर को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया एनआईए की छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिन्हें एनआईए ने अपने कब्जे में लिया है। एनआइए की एक टीम ने शनिवार की सुबह सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों के एक संयुक्त दस्ते के साथ बारामुला में पट्टन के पास स्थित पालपोरा में गुलाम मोहम्मद मीर के घर और कुछ अन्य स्थानों पर छापे मारे । मीर सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के पूर्व कर्मचारी हैं।  एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान, टेरर फंडिंग मामले में मोहम्मद अशरफ मीर के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने पट्टन के मुगलपोरा सालोसा इलाके में भी छापा मारा है। सुबह की गई इस छापेमारी के दौरान एनआईए के अफसरों ने घर में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और परिवार के सभी सदस्यों के 10 मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त किया है। 

Related Posts