रेनॉ की बीएस4 कारों पर 2 लाख रुपए तक की छूट
फ्रांसीसी कार बनाने वाली कंपनी रेनॉ के कई मॉडल्स भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लोकप्रिय हैं। कंपनी की एंट्री लेवल कार रेनॉ क्विड भारत में काफी पॉप्युलर है। भारत में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 1 अप्रैल 2020 से भारत में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि भारत में 31 मार्च 2020 के बाद से बीएस4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन और सेल बंद हो जाएगी। ऐसे में रेनॉ अपनी कारों बीएस 4 कारों पर छूट का प्रस्ताव दे रही है। यह भारत की सबसे सस्ती एमपीवी में से एक है। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह कंपनी की एंट्री लेवल कार है जो भारत में मारुति की एस-प्रेसो को टक्कर देती है। क्विड के प्री-फेसलिफ्ट बीएस4 वर्जन पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलता है। यह कंपनी की प्रीमियम लुकिंग एसयूवी है। इस कार पर मौजूदा समय में 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कार के बीएस4 वर्जन पर 20,000 रुपये का कॉरेपोरेट डिस्काउंट और 10000 रुपये का रूरल कस्टमर बेनिफिट भी मिल रहा है। रेनॉ की इस पॉप्युलर कार पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट शामिल है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रेनॉ की बीएस4 कारों पर 2 लाख रुपए तक की छूट