YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 ह्यूंदै की नई क्रेटा 16 मार्च को भारत में होगी लॉन्च 

 ह्यूंदै की नई क्रेटा 16 मार्च को भारत में होगी लॉन्च 

 ह्यूंदै की नई क्रेटा 16 मार्च को भारत में होगी लॉन्च 
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै मोटर्स इंडिया 16 मार्च को भारत में अपनी नई एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च करेगी। नई क्रेटा में कई नई खूबियां हैं। कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। नए मॉडल में कार के इंजन से लुक तक, कई तरह के बदलाव किए गए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे बनी ह्यूंदै की नई क्रेटा। ह्यूंदै के डिजिटली कनेक्टेड शॉप फ्लोर में 50 से ज्यादा डेटा साइंटिस्ट मौजूद रहते हैं। नई क्रेटा के कैबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया। ह्यूंदै के शॉप फ्लोर पर 1,000 से ज्यादा इंटेलिजेंट सेंसर मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कार बनाने में किया जाता है। क्रैश होने की स्थिति में मदद के लिए ऑटोमैटिक कॉल कनेक्ट हो जाती है। इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति में एसओएस बटन पुश करके कस्टमर केयर को कॉल लगा सकते हैं।
​यह मशहूर कार कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलजी के साथ आएगी। कार में 50 से ज्यादा इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स मौजूद होंगे। इमरजेंसी के लिए कार में पैनिक बटन भी दिया गया है। यह कार कंपनी की सबसे मशहूर कार में से एक है। नई क्रेटा के टॉप वेरियंट में 1.4 लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो किआ सेल्टॉस में भी दिया गया है। इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह टर्बो-पेट्रोल इंजन 138बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। क्रेटा एसयूवी को बनाने में 3प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया गया है। जिससे समय की काफी बचत होती है। कार में आगे की तरफ 3डी केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नए डिजाइन के फॉग लैम्प, नए वील आर्क, स्पोर्टी बोनल क्रीज़ लाइन और बूमरैंग-शेप वाले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।

Related Posts