फिल्म कलंक में आलिया भट्ट के लुक को जैसे करण जौहर ने लांच किया सभी के मन में फिल्म में आलिया के किरदार को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। पहले से काफी अलग नजर आ रही आलिया की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म के गाने घर मोरे परदेसिया में आलिया एकदम नए अंदाज में दिखाई दे रही है। गाने में कलंक की भव्यता तो नजर आ ही रही है, साथ ही बॉलीवुड डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भी कातिलाना लुक्स के साथ फ्रेम के सेंटर पॉइंट में देख रहीं हैं। माधुरी दीक्षित क्लासिकल सिंगिंग कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आलिया और माधुरी की इंडियन क्लासिकल जुगलबंदी सीधे दिल में उतर जाती हैं।
गाने की पिक्चराइजेशन की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। इस गाने को रामकथा से जोड़ते हुए फिल्माया गया है, जिसमें माधुरी दीक्षित का लीजेंडरी अवतार बेहद आकर्षक है, तो वहीं वरुण की एक्टिंग भी दमदार है। लेकिन इन सबके बीच आलिया किसी कोहिनूर हीरे की तरह चमकती दिखाई दे रही है। श्रेया घोषाल और वैशाली माडे द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक प्रीतम का है एवं इसे बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने दिए हैं। इस गाने में खूबसूरत क्लासिकल डांस करती आलिया को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है। हैरानी की बात यह है कि गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इससे 4:30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म कलंक का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन द्वारा किया गया है। इस फिल्म में वरुण आलिया के साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर जल्दी रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट
रिलीज हुआ कलंक का पहला गाना घर मोरे परदेसिया