फोर्ड अपनी नई कार को लेकर चर्चा में
-22 साल बाद ला रही है एसयूवी फोर्ड ब्रोंको
मशहूर कंपनी फोर्ड अपनी एसयूवी फोर्ड ब्रोंको से 18 मार्च को पर्दा उठा सकती है।आजकल फोर्ड अपनी नई कार को लेकर बेहद चर्चा में है। इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस एसयूवी का नाम ब्रोंको स्पोर्टस है, जो कंपनी की दो नई एसयूवी में छोटी है। आपको बता दें कि ब्रोंको स्पोर्टस कंपनी की एक प्रसिद्व ऑफ-रोड एसयूवी रही है, जो 1966 से 1996 तक बिक्री पर थी। मौजूदा समय में ब्रोंको लाइन-अप में यह कंपनी की छोटी एसयूवी हैं। ब्रोंको फोर्ड रेंजर और एवरेस्ट एसयूवीएस जो भारत में इंडेवोयूर के नाम से जानी जाती है, के प्लेटफॉर्म को साझा करेगी। तस्वीरों में देखे गए मॉडल में गनमैटल फिनिश में चंकी अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स पर फॉक्स ब्रश एल्युमिनियम फिनिश दी गई है। ब्रोंको स्पोर्टस जीप कम्पास और टोयोटा आरएवी 4 को टक्कर देती है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी एस्केप से इंजन साझा करेगा जिसमें 150 एचपी की पावर के साथ 1.5-लीटर और 250एचपी की पावर से लैस 2.0-लीटर वाला वर्जन भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, फोर्ड ब्रोंको स्पोर्ट को ब्लैक-आउट बिट्स के साथ एक फ्रेश स्टाइल बॉडी के साथ लाने की तैयारी है। हेडलैम्प्स में राउंड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और हॉरिजॉन्टल एलईडी टर्न सिग्नल्स मिलते हैं जो ग्रिल के साथ मर्ज किए गए हैं। ब्रोंको स्पोर्टस एक ड्यूल टोन लुक देती है। इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीरों में देखें तो फोर्ड ब्रोंको की तरफ ब्लैक क्लैडिंग टॉप हाफ को कंट्रास्ट ब्लैक पेंट किया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
फोर्ड अपनी नई कार को लेकर चर्चा में -22 साल बाद ला रही है एसयूवी फोर्ड ब्रोंको