रेडमी नोट सीरीज के 11 करोड़ फोन बेचे
-स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बनाया नया रेकॉर्ड
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक नया रिकार्ड बनाया है। रेडमी नोट सीरीज 2014 से ही भारतीय बाजार में है। पहले रेडमी नोट फोन से लेकर रेडमी नोट 9 सीरीज तक, शाओमी भारत में एक पॉप्युलर ब्रैंड के तौर पर न सिर्फ उभरा बल्कि भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन चुका है। शाओमी ने घोषणा की है कि इसके रेडमी ब्रैंड ने दुनियाभर में 11 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल 2019 के आखिर तक की है। शाओमी की ओर से ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पोस्ट शेयर की गई और इस बारे में जानकारी दी गई। चाइनीज टेक कंपनी की ओर से सबसे पहला रेडमी नोट फोन मार्च 2014 में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन आठ महीने बाद भापत में लाया गया और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई। शाओमी ने सीरीज के बाकी नोट स्मार्टफोन्स की कीमत भी इसी रेंज के आसपास रखी है। कंपनी की ओर से बीते दिनों रेडमी नोट 9 सीरीज लॉन्च की गई है।कंपनी ने पिछले पांच साल में अपनी रेडमी नोट सीरीज के कई वेरियंट्स भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें रेडमी नोट 2, रेडमी नोट 3 और इसी तरह अब रेडमी नोट 9 तक शामिल हैं। इतना ही नहीं, साल 2017 में कंपनी का रेडमी नोट 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना था। हाल ही में हुए रेडमी नोट 9 सीरीज के अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि रेडमी ने अकेले भारत में ही 10 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेज बेचे हैं। बीते गुरुवार को शाओमी ने लेटेस्ट रेडमी नोट 9 सीरीज के डिवाइसेज रेडमी नोट 9 प्रो मेक्स और रेडमी नोट 9 प्रो अनाउंस किए हैं, जिन्हें होल पंच डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। यहां बता दें कि कंपनी के स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच काफी पॉप्युलर है। कम कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस होने के चलते इस सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बना पाए हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रेडमी नोट सीरीज के 11 करोड़ फोन बेचे