YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सउदी में रिलीज हुई 'अंग्रेजी मीडियम' -भारत में कोरोना ने डराया 

सउदी में रिलीज हुई 'अंग्रेजी मीडियम' -भारत में कोरोना ने डराया 

सउदी में रिलीज हुई 'अंग्रेजी मीडियम'
-भारत में कोरोना ने डराया 

 कोरोना वायरस के डर के चलते भले ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम भारत में रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन यह फिल्म संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पहले ही रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने और पाइरेसी पर चिंता जताई जा रही है। इस मामले में फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश विजान ने कहा, 'फिल्म की रिलीज को टालने का हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था क्योंकि यह पहले ही खाड़ी के देशों और यूएई में रिलीज हो चुकी थी जबकि दिल्ली-मुंबई में थिअटर्स को बंद रखने के आदेश इसके बाद आए थे। अगर हमें 3-4 दिन पहले से पता होता तो हम इसकी रिलीज टाल सकते थे लेकिन गुरुवार को इस फैसले से पीछे हटना संभव नहीं था।' हालांकि दिनेश विजान इस बात से खुश हैं कि जहां भी फिल्म रिलीज हो गई है वहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया, 'दुबई में फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई है। इरफान की वाइफ सुतापा की एक दोस्त ने बताया कि दुबई के थिअटर्स 90 पर्सेंट फुल रहे हैं और लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है।' दिनेश का कहना है कि वह समझते हैं कि सरकारों ने लोगों के स्वास्थ्य के नजरिए से ऐसे कदम उठाए हैं लेकिन यह दुखद है कि एक अच्छी फिल्म ऐसी परिस्थितियों का शिकार हो गई है। 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रड्यूसर ने बताया है कि उनकी फिल्म का इंश्योरेंस कवर भी है और उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि फिल्म कमाई नहीं कर पाती है। दिनेश ने बताया कि यह फिल्म उन्होंने केवल और केवल इरफान के लिए बनाई है। उन्होंने बताया कि इरफान भी इस बात से खुश हैं कि जो भी लोग फिल्म देख चुके हैं उन्हें यह काफी पसंद आई है। हालांकि वह अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने और पाइरेसी के लिए चितिंत हैं लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि जब भी सिनेमाघर दोबारा खुलेंगे, लोग यह फिल्म देखने जरूर आएंगे। मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण देशभर के कई राज्यों में सिनेमाघरों पर ताले लग गए हैं और अगले सरकारी आदेश आने तक यह बंद रहेंगे। इस बीच 13 तारीख को इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज होनी थी लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह फिल्म बुरी तरह प्रभावित हुई है। यह फिल्म कोरोना वायरस के भय के कारण अभी भारत में रिलीज नहीं हो सकी है। 

Related Posts