YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना के कारण जर्मनी  में फंसे पूर्व विश्व चैंपियन आनंद 

कोरोना के कारण जर्मनी  में फंसे पूर्व विश्व चैंपियन आनंद 

कोरोना के कारण जर्मनी  में फंसे पूर्व विश्व चैंपियन आनंद 
पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में ही फंस गये हैं। आनंद बुंडेसलीगा शतरंज में एससी बैडेन की ओर से खेलने के लिए जर्मनी गये थे पर वायरस संक्रमण फैलने से उन्हें  यहीं रुकना पड़ा। आनंद संक्रमण से बचाव के लिए एक सप्ताह से अधिक समय के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं। आनंद ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्हें इस प्रकार एकांत में रहना पड़ रहा है। 
आनंद के इस महीने के अंत तक स्वेदेश वापसी की संभावनाएं है। आनंद की पत्नी अरुणा भी काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'वह जर्मनी में हैं पर हमें आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति कई फंसे हुए लोगों की तुलना में बेहतर है। हम उनकी कमी का अनुभव कर रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह से खाने-पीने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहते रहते हैं। उम्मीद है कि वह इस महीने के अंत तक भारत लौट आएंगे।' आनंद भी अपने परिवार को मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'दिन का एक अहम हिस्सा घर से फोन कॉल का आना है। अपने बेटे अखिल और अरुणा के साथ वीडियो कॉलिंग के जरिये बात करता हूं।' आनंद ने कहा कि वह एक-दूसरे से बात कर खुशी पाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वह ज्यादातर समय या तो इंटरनेट पर दोस्तों के साथ चैट करने या लंबी सैर कर बिताते हैं। 

Related Posts