YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

वंसत-गर्मियों में हेयर कलर कर रहा ट्रेंड

वंसत-गर्मियों में हेयर कलर कर रहा ट्रेंड

वंसत-गर्मियों में हेयर कलर कर रहा ट्रेंड
 वसंत में आकर्षक रंगों के चुनाव में लोगों की मदद के लिए त्वचा एवं बाल विशेषज्ञ और अनवाइंड सैलून एंड कैफे की मालिक नीती चोपड़ा कुछ जरूरी सुझाव लेकर आई हैं। उन्होंने बताया ‎कि इस वसंत में हाइलाइट्स और फोइल्ड बेबीलाइट्स प्रमुख रूप से ट्रेंड कर रहा है। यह पसंदीदा सीरीज कारमेल मोचा (मोचा मेनिया) और फ्रेंच ब्राउन की पूरी सीरीज के साथ किया जा सकता है। यह तकनीक आपके बालों को अधिक लंबे, घने और भूरे रंगों के साथ काफी आकर्षक बना देगी। जड़ से टिप तक बोल्ड हेयर कलर इस मौसम में बढ़िया हैं। हालां‎कि महिलाएं पहले से ही हेयर कलर में विभिन्नता के साथ दिखाई दे रही हैं। वह गहरे व फीके लांल रंग के साथ ही बैंगनी व हल्के बैंगनी कलर को भी पसंद कर रही हैं। हालांकि इन कलर के बाद बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इस श्रेणी में क्लासिकल ब्लैक और पूरी तरह से काला रंग भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

Related Posts