होंडा एक्टिवा इंडिया में बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। एक्टिवा की औसतन दो लाख से ज्यादा यूनिट्स हर महीने बिकती हैं। एक्टिवा 110 सीसी में कंपनी लगातार अपडेट लाती रहती है। लेकिन एक्टिवा 125 सीसी से होंडा ग्रेजिया की सेल बेहतर है। कंपनी 125सीसी एक्टिवा के लिए भी कंपनी नए अपडेट्स लाने की तैयारी कर रही है। नई एक्टिवा की टेस्टिंग की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। नई एक्टिवा 125 सीसी पूरी तरह रिवाइज्ड स्टाइलिंग से लैस होगी। जिससे स्कूटर को फ्रेश लुक दिया जा सके। नई एक्टिवा यह बीएस 6 कंप्लायंट भी हो सकती है। इसमें कई कॉस्मेटिक चेंज किए जाएंगे। नई एक्टिवा 125 के साइड पैनल्स, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट की स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं। टेल लैंप ऑनगोइंग मॉडल जैसे ही है। इंस्ट्रुमेंट कंसोल में बदलाव किए गए हैं। इसमें कॉन्ट्रास्ट कलर्स, ज्यादा बड़े फॉट और डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं। नई होंडा एक्टिवा 125 में 124सीसी सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 8.5 बीएचपी और 10.54 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ऑनगोइंग मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।
नई एक्टिवा 125 में एक्टिवा 5जी की तरह एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें इको मोड के साथ बदला हुआ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और सीट ओपनिंग स्विच के साथ फोर-इन-वन लॉक दिया गया है। होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर दो कलर ऑप्शन-मैट क्रस्ट मैटेलिक और मैट सेलेन सिल्वर में उपलब्ध मिलता है। विकल्प के तौर पर ग्राहकों को मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है। होंडा एक्टिवा 125 में 124.9सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.52बीएचपी का पावर और 10.54एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
इकॉनमी
होंडा एक्टिवा 125 सीसी का अपग्रेड मॉडल लाने की तैयारी में कंपनी