YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टॉप 6 पर मारुति का कब्जा, टियागो की लिस्ट में वापसी

टॉप 6 पर मारुति का कब्जा, टियागो की लिस्ट में वापसी

मारुति सुजुकी की कारें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसकी वजह किफायती दाम, मेनटेनेंस का कम खर्च और बेहतर माइलेज को माना जाता है। मारुति सुजुकी का यह जलवा फरवरी में भी बरकरार रहा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के मुताबिक,फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में टॉप 6 कारें मारुति सुजुकी की हैं। एंट्री लेवल हैचबैक मारुति हैचबैक की नंबर-1 की बादशाहत बरकरार है। टॉप 10 कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स की हैचबैक टियागो की वापसी हुई है। फरवरी में टाटा टियागो 8,286 यूनिट बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। खासबात यह है कि पिछले साल इसी महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो 10वें स्थान पर थी। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 फरवरी में 9वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। फरवरी में 9,065 यूनिट ग्रैंड आई10 की बिक्री हुई। ह्यूंदै की जबरदस्त पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा 10,206 यूनिट बिक्री के साथ फरवरी में 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7वें नंबर पर भी ह्यूंदै ने जगह बनाई। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 फरवरी में 11,547 यूनिट बिक्री के साथ 7वें नंबर पर रही।

Related Posts