YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी बॉलीवुड

कोरोना के कारण बॉलीवुड को हो सकता है 800 करोड़ का नुकसान!

कोरोना के कारण बॉलीवुड को हो सकता है 800 करोड़ का नुकसान!

कोरोना के कारण बॉलीवुड को हो सकता है 800 करोड़ का नुकसान!
कोरोना के डर की वजह से रविवार को दोपहर 12 बजे तक देशभर के 3,500 थिएटर्स बंद कर दिए गए। ये सिनेमाघर हिंदी फिल्मों के बड़े बाजार मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार और पंजाब जैसे प्रदेशों में हैं। सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण अभी चल रही फिल्मों टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' और इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान ने कहा ‎कि ऐसे मौके पर मन भारी हो जाता है जबकि न रोके जाने वाले कारणों से आपकी फिल्म प्रभावित होती है।हालांकि उन्होंने यह भी माना कि फिल्म के कारोबार से ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा है। अहमद खान का यह भी कहना है कि कोरोना की दहशत के बीच भी 'बागी 3' ने जितना कारोबार किया है उससे वह संतुष्ट हैं। ‎विशेषज्ञों का कहना है कि 'बागी 3' के मेकर्स को कोरोना के कारण लगभग 25-30 करोड़ रुपयों का घाटा हुआ है। इसके अलावा इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' को भी वीकेंड पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। नहाटा ने होने वाले नुकसान के बारे में कहा ‎कि फिल्मों की रिलीज टलने और शूटिंग टलने के कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री 800 करोड़ रुपए के नुकसान के मुहाने पर खड़ा हुआ है। गौरतलब है ‎कि पिछले हफ्ते ही 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग रोक दी गई है जिसके बाद अब इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है। इसके अलावा पहले ही अक्षय-कटरीना की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की रिलीज पहले ही टाल दी गई है। इसके अलावा कोरोना के कारण पहले ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 15 मार्च यानी रविवार को आगामी 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया गया है।

Related Posts