जहां एक ओर कंगना रनौत को उनके जन्मदिन की बधाइयां मिली हैं तो वहीं उनके फैंस भी खासे खुश हैं। दरअसल खबर आ रही है कि कंगना फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। गौरतलब है कि तमिलनाड की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का सफर फिल्मों से शुरु होता हुआ राजनीति के शिखर तक जाता है। उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी हुई रही है। ऐसे में कंगना का उनका किरदार निभाना अपने आपमें महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए जब खबर यह आई कि कंगना जयललिता की बायोपिक में उनका रोल निभाएंगी तो फैंस खासे खुश हो गए। वैसे यह जानकारी देने वाले कोई और नहीं बल्कि एक मशहूर ट्रेड एनेलिस्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘बिग ब्रेकिंग, कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाने जा रही हैं। यह बायोपिक दो भाषाओं में होगी। फिल्म का टाइटल तमिल भाषा में थालावी होगा। जबकि हिंदी में फिल्म को जया के नाम से लाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन एएल विजय करेंगे। कहानी की कहानी केवी विजेंद्रा प्रसाद ने लिखी है जो कि बाहुबली लिख चुके हैं। यही नहीं बल्कि फिल्म मणिकर्णिका भी उन्हीं ने लिखी है। जबकि फिल्म प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी और शैलेश आर सिंह होंगे।’ अब चूंकि मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस में धुआंदार कमाई की थी, अत: जया से भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। बहरहाल कंगना इस बारे में क्या सोचती हैं और क्या कहती हैं इसका इंतजार है।
एंटरटेनमेंट
कंगना अब निभाएंगी जयललिता का किरदार?