YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

दर्शकों को पसंद आई केसरी

दर्शकों को पसंद आई केसरी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म केसरी ने धूम मचा रखा है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के ओपनिंग डे की बात करें तो इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दरअसल बताया जा रहा है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस में केसरी ने करीब 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। होली के खास मौके पर रिलीज मिलने के कारण भी ऐसा हुआ है। होली के रंगों के साथ ही फैन्स इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ गली बॉय फिल्म की ओपनिंग भी बेहतरीन नहीं, दरअसल इसने 19 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ यह दूसरे नंबर पर आ गई। फिल्म टोटल धमाल तीसरे नंबर पर रही है जिसे 16.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली। इस प्रकार दर्शकों ने अक्षय की केसरी को खासा पसंद किया है। बताया जा रहा है कि केसरी में अक्षय के अभिनय ने जादू बिखेरा है, जिसे लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। बहरहाल वीकएंड के बाद देखना होगा कि इस फिल्म को दर्शकों से क्या तवज्जो मिलती है, क्योंकि सही आंकलन तो इसके बाद ही सामने आ सकेगा। 
 

Related Posts