YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"अंग्रेजी मीडियम" पर कोरोना का  असर

"अंग्रेजी मीडियम" पर कोरोना का  असर

"अंग्रेजी मीडियम" पर कोरोना का  असर
सिनेमाघरों में रिलीज इरफान खान की मच अवेटेड फिल्‍म "अंग्रेजी मीडियम" पर कोरोना वायरस का असर पड़ गया है। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देशभर में ‎सिनेमाघरों को बंद कर ‎दिया गया है।  अब इसका असर फिल्‍म के कलेक्‍शन पर साफ नजर आ रहा है। दिल्‍ली के 45 थिअटर्स में फिल्‍म इसी वजह से नहीं चल रही है। बता दें ‎कि इस वायरस के कारण दिल्‍ली में इस महीने के आखिर तक सिनेमाघर बंद ही रहेंगे। इसके अलावा जम्‍मू और केरल में भी थिअटर बंद रहेंगे। दरअसल ‎फिल्म "अंग्रेजी मीडियम" 2017 में आई "हिंदी मीडियम" की ही फ्रैंचाइज फिल्‍म है जिसने दिल्‍ली में 2.50 करोड़ की ओपनिंग की थी। फिल्‍म को ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। हालांकि, अच्‍छे बिजनस के कारण यह बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब चूंकि अंग्रेजी मीडियम की कहानी उदयपुर पर बेस्‍ड है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि राजस्‍थान में फिल्‍म अच्‍छा कलेक्‍शन करे। हालांकि, वहां भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। 

Related Posts