YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

गुलशन ग्रोवर के खलनायक बनने का दौर खत्म

गुलशन ग्रोवर के खलनायक बनने का दौर खत्म

गुलशन ग्रोवर के खलनायक बनने का दौर खत्म
बॉलीवुड के बैड मैन के नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने टाटा स्काई क्लासिक सिनेमा पर एक चैट शो में कई खु‎लासे ‎किए हैं। उनका कहना है कि खलनायक बनने या बॉलीवुड की फिल्म में खलनायक के रूप में करियर शुरू करने का दौर मेरे साथ खत्म हो गया है। उन्होंने "सदमा और राम लखन" जैसी फिल्मों में खलनायक के किरदार को बड़ा ही रोचक बना दिया था। प्राणजी जैसे कई और अभिनेताओं ने विलेन के रूप में फिल्मों में बहुत बड़ा योगदान दिया है, इसलिए जब मैंने विलेन के रूप में शुरुआत की, तब मैंने महसूस किया कि इसमें कुछ अलग होना चाहिए। मैं दोबारा एक ही जैसे किरदार का चित्रण नहीं करना चाहता था, इस वजह से मैंने अपने किरदारों में बदलाव लाना शुरू कर दिया। हालां‎कि अब यह थोड़ा भिन्न है क्योंकि अब कोई एक खास खलनायक नहीं है। विलेन बनने और इसे अपना करियर बनाने का दौर मेरे साथ ही खत्म हो गया। आज के जमाने में सफल होने के लिए सिर्फ विलेन बनना ही पर्याप्त नहीं है। बता दें ‎कि गुलशन ने कई ‎फिल्मों में ‎विलेन का ‎किरदार ‎निभाया है।
 

Related Posts