YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले स्थगित 

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले स्थगित 

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले स्थगित 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले सभी मुकाबलों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बांग्लादेश को एक अप्रैल को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और पांच से नौ अप्रैल तक दूसरा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए 29 मार्च को कराची आना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ‘दोनों बोर्ड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अब एक साथ मिलकर काम करेंगे और भविष्य की तारीख तय करेंगे।' श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच सात से 10 फरवरी तक रावलपिंडी में खेला गया था जिसे पाकिस्तानी ने पारी और 44 रन से जीता था। इसके साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तान कप एकदिवसीय टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है जिसे 24 मार्च से खेला जाना था। वहीं बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि खिलाड़ियों के परिवार खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। नजमुल हसन ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों के परिवार कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अब पाक का दौरा करना हमारे लिए कठिन है। पाक में भी कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आये हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करार हुआ है जिसमें बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज दो चरणों में होनी थी। पहले चरण में टी20 और टेस्ट मैच खेले गए हैं जबकि दूसरे चरण की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम को मैच खेलने के लिए पीएसएल के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज खेलनी थी। 

Related Posts