YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

वायुसेना अफसरों संग डिफेंस और स्ट्रेटेजी पढ़ाएगी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी 

वायुसेना अफसरों संग डिफेंस और स्ट्रेटेजी पढ़ाएगी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी 

वायुसेना अफसरों संग डिफेंस और स्ट्रेटेजी पढ़ाएगी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी 
 भारतीय वायुसेना (इंडियन एयर फोर्स) के अफसरों संग डिफेंस और स्ट्रेटेजी पढ़ाने वाली यह देश की पहली यूनिवर्सिटी होगी। हाल ही में इस यूनिवर्सिटी में डिफेंस और स्ट्रेटेजी चेयर बनाई जाएगी। हाल ही में सावित्रीबाई फुले, पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) और एयर फोर्स ने इस संबंध में एक समझौते पर साइन किए हैं। जल्द ही यह चेयर काम शुरु कर देगी। इस चेयर का मकसद एयर फोर्स से जुड़ी रिसर्च, हाईस्टडी, स्ट्रेटेजी की सोच को डवलप करने में मदद करेगी। इस चेयर का नाम पहले मार्शल ऑफ एयर फोर्स के नाम पर अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस रखा गया है। यह होगी अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस की खासियत चेयर एयर फोर्स के अफसरों को रक्षा और सामरिक अध्ययन क्षेत्रों में डॉक्टरेट, अनुसंधान, उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत करेगा। चेयर की मदद से एक रणनीतिक दृष्टिकोण और रणनीतिक विचारकों का निर्माण होगा। चेयर का नाम अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस रखने का मकसद एयर फोर्स के पहले मार्शल ऑफ एयर फोर्स को श्रद्धांजलि देना है।
नई रणनीतियों हों या एयर फोर्स को और ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश, इस काम में लगातार एयर फोर्स दो कदम आगे चल रही है। हाल ही में एयर फोर्स ने महिला फाइटर पायलट तैयार की हैं। एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट भी युद्ध के लिए तैयार है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत की ज्यादातर ट्रेनिंग का हिस्सा पूरा हो गया है। भावना कांत मिग-21 बाइसन फाइटर पायलट हैं। अभी फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनि चतुर्वेदी और मोहना सिंह की ट्रेनिंग भी चल रही है। अवनि चतुर्वेदी अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं। फाइटर पायलट बनने के लिए अलग अलग फेज में ट्रेनिंग होती है। पहले उन्हें अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तैयार किया जाता है फिर कैसे लड़ाकू विमान को युद्ध की स्थिति में हथियार के साथ इस्तेमाल करना है, उसकी ट्रेनिंग होती है। इस समारोह की अध्यक्षता एसपीपीयू के कुलपति श्री नितिन करमलकर ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर मार्शल अमित देव एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज कार्मिक, भारतीय वायु सेना थे। कार्यक्रम में एयर वाइस मार्शल एलएन शर्मा एवीएसएम, एयर स्टॉफ (शिक्षा) के सहायक प्रमुख तथा भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी भाग लिया। 

Related Posts