होंडा भारत में लांच करेगी अपना सबसे शक्तिशाली स्कूटर फोर्जा-300
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनाने वाली कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्कूटर फोर्जा 300 को लांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर कई मायनों में बेहद खास है, पावरफुल इंजन क्षमता से लैस इस स्कूटर को दुर्गम रास्तों पर भी असानी से ड्राइव किया जा सकता है। कंपनी ने हैवी चौड़े वाइजर और आकर्षक फ्रेम का प्रयोग किया है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाती है। आपको बता दें कि अभी तक होंडा ने बीएस4 स्कूटर फोर्जा 300 की 4 यूनिट बेची है। माना जा रहा है कि अगले साल होंडा इसे नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 3 लाख के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
होंडा के इस हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो फुल-फेस हेलमेट के लिए स्टोरेज कपैसिटी और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर (3 मोड), रेंज, करंट माइलेज, ट्रिप मीटर, एवरेज माइलेज, ऐम्बिएंट टेंपरेचर, थरमॉमिटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारियां मिलती हैं। होंडा फोर्जा 300 में कंपनी ने 279 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड एसओएचसी इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 25 एचपी की पावर और 27.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर के मामले में यह स्कूटर रायल एन्फील्ड क्लासिक 350 से भी कहीं ज्यादा है। क्लॉसिक 350 का इंजन बमुश्किल 19.8 एचपी की पावर और 28 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने टॉर्क कंट्रोल सिस्टम का भी प्रयोग किया है, जो कि अगले और पिछले पहिए के बीच ट्रैक्शन को कंट्रोल करता है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
होंडा भारत में लांच करेगी अपना सबसे शक्तिशाली स्कूटर फोर्जा-300