घरेलू नुस्खे से झुलसी त्वचा से पाए छुटकारा
घरेलू नुस्खे की मदद से झुलसी हुई त्वचा से छुटकारा पा सकते और साथ ही टैन भी निकाल सकते हैं। दरअसल, गर्मियों में हमारी स्किन से मॉइश्चर खत्म होता है। क्योंकि धूप स्किन से जरूरी ऑयल्स और मॉइश्चर सोख लेती है। जिससे स्किन बेजान और रुखी हो जाती है। जिसमें बचाव के लिए अच्छी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और 12 से 3 बजे की धूप में बाहर न निकले। वहीं, शाम में फेस वॉश करके बर्फ के टुकड़ें रखें। जिससे सनबर्न में राहत मिलेगी और स्किन को मॉइश्चर मिलने के साथ उसमें नमी बनी रहेगी। इसके अलावा स्किन पर टमाटर का पेस्ट भी अच्छा उपाय है। क्योंकि टमाटर के पेस्ट को स्किन पर लगाने से झुलसी हुई त्वचा में फायदा मिलता है। इसके अलावा झुलसी हुई त्वचा के बचाव में गुलाब जल में तरबूज का रस मिक्स करें और अपनी स्किन पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन पर काफी फायदा दिखाई देगा। इसके अलावा खीरे में दही मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और स्किन पर लगाएं।
आरोग्य
घरेलू नुस्खे से झुलसी त्वचा से पाए छुटकारा