विराट के बचाव में सामने आया यह पूर्व क्रिकेटर
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के आलोचकों को आड़े हाथों लिया है। मदन लाल ने कहा कि आक्रामक रुख के लिए विराट की क्यों आलोचना की जा रही है यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि लोग विराट को क्यों नीचा दिखाना चाहते हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन जब पहली पारी में आउट होकर लौटे तो विराट कोहली ने बहुत उग्र अंदाज में जश्न मनाया। विराट मीडिया पर भी भड़क गये थे।
क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य मदनलाल ने कहा, 'पहले तो सभी आक्रामक कप्तान चाहते थे। अब हमारे पास कोहली हैं तो लोग चाहते हैं कि वह अपनी आक्रामकता पर रोक लगाएं। विराट का मैदान पर किया गया व्यवहार मुझे पसंद है। पहले लोग कहते थे कि भारतीय मैदान पर आक्रामक नहीं होते अब विराट आक्रामक हैं तो लोग कहते हैं कि वह इतने आक्रामक क्यों हैं? मुझे विराट पसंद हैं और हमें वैसा ही कप्तान चाहिए।' गौरतलब है कि विराट का न्यूजीलैंड दौरा उतना बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान 4 पारियों में केवल 38 रन बनाए थे। यही नहीं, पिछले सात ओवर के मैचों में वह सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ पार कर सके हैं। इस बारे में इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय कप्तान बेहतर तरीके से वापसी करेंगे।
आरोग्य
विराट के बचाव में सामने आया यह पूर्व क्रिकेटर