YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेज़र भारत में लॉन्च, कीमत सवा लाख रुपए 

मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेज़र भारत में लॉन्च, कीमत सवा लाख रुपए 

मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेज़र भारत में लॉन्च, कीमत सवा लाख रुपए 
स्मार्टफोन के इस दौर में कंपनियां नए फीचरवाले फोन बाजार में ला रही हैं। मोटोरोला ने भारत में अपना मुड़ने वाला (फोल्डेबल) स्मार्टफोन मोटो रेज़र लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये रखी है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे सेल के लिए 2 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को अमेरिका में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 1,500 डॉलर यानी कि 1,11,00 रुपये रखी गई थी। इस फोन के खरीद पर ऑफर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी ने ऑफर के लिए सिटी बैंक और जियो के साथ पार्टनरशिप की है। ग्राहक सिटी बैंक कार्ड के ज़रिए 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही जियो की तरफ से ग्राहकों को डबल डेटा और डबल वैलिडिटी ऑफर मिलेगा। आईए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में...
मोटो रेजर में 6.2 इंच फोल्डेबल पी-ओल्ड और दूसरी 2.1 इंच जी-ओल्ड दी गई हैं। अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच है और फोन के फोल्ड होने पर बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर, 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह एक फोल्डेबल फोन है, जो कंपनी के सालों पुराने फ्लिप फोन के डिजाइन पर बेस्ड है। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। डिस्प्ले की तरह फोन में कैमरे भी दो दिए गए हैं। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा। कैमरा नाइट विजन मोड के साथ पेश किया गया है और कंपनी का कहना है कि इससे अंधेरे में ब्राइट फोटो क्लिक की जा सकती है। कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन, पोर्टेट लाइटिंग जैसे फीचर भी हैं। पावर के लिए फोन में 2,510 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18बोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज होकर पूरा दिन चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र में 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।

Related Posts