उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के तट पर आए शक्तिशाली चक्रवात तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण वहां रह रहे लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। चक्रवात ‘ट्रेवर ने कारपेंटेरिया खाड़ी तट स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर पार किया। ज्यादातर क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है और 2,000 से ज्यादा लोगों को डार्विन और कैथरीन में अस्थायी आवास में रखा गया है। हवाएं 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं श्रेणी चार का एक अन्य चक्रवात ‘वेरोनिका’ भी पश्चिमोत्तर ऑस्ट्रेलिया के तट को शनिवार देर रात में पार करेगा।