दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करने से उत्साहित हैं। हरभजन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स के विकेट लेकर अपने टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भज्जी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर रॉयल्स के 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने विराट (6), मोइन अली (9) और एबी डिविलियर्स (9) को अपना आउट किया। इसी कारण रॉयल्स की टीम 70 रनों पर ही आउट हो गयी। भज्जी के बनाए दबाव का फायदा टीम के बाकी दो स्पिनरों इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने भी लाभ उठाया और आरसीबी को उबरने का कोई अवसर नहीं दिया। हरभजन ने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, 'मैं पिछले दिनों जब कॉमेंट्री बॉक्स में था, तो वहां मैं दिग्गजों के साथ बैठा था और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। इसके बाद वापस मैदान पर में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। आप इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना नहीं कर सकते।' इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'उनके खिलाफ शुरुआत में ही विकेट लेकर काफी अच्छा लगा और इसके बाद मैच में चीजें आसान हो गईं।'