YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नहर मे बहे युवक का शव ४० किलोमीटर दूर मिला

नहर मे बहे युवक का शव ४० किलोमीटर दूर मिला

होली के दिन राजापुर में नहर में बहे शशिवेंद्र यादव झांसी का शव तीसरे दिन शनिवार को करीब दो बजे ४० किमी दूर लांच के पास निकली राजघाट नहर में उतराता मिला।जानकारी के अनुसार  झांसी निवासी शशिवेंद्र के दोस्त मदन अहिरवार की राजापुर गांव में ससुराल है। शशिवेंद्र अपने दोस्त मदन व तीन चार अन्य दोस्तों के साथ २१ मार्च को राजापुर आया था। दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि शाम के समय वह अपने दोस्तों के संग नहाने के लिए राजापुर के पास राजघाट नहर में गया। यहां नहर में पैर फिसलने से वह बह गया। इसके बाद पता नहीं चला। पुलिस उसी दिन से लगातार गोताखोरों के साथ मोहना के हनुमान मंदिर, सालोन बी माइनर व आसपास की छोटी नहरों में भी सर्चिंग कर रही थी। शुक्रवार शाम को लापता शशिवेंद्र के परिवार के लोगों ने राजापुर में उनाव रोड पर चक्का जाम भी कर दिया था । शनिवार को शशिवेंद्र के पिता विश्वनाथ सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ दोपहर १२ बजे कलेक्टर जादौन के निवास पर पहुंचे। यहां वे कलेक्टर से तो नहीं मिल सके लेकिन एएसपी चावला उनके पास पहुंचे और उन्होंने जल्द नहर बंदा कराने का आश्वासन दिया। दोपहर दो बजे शशिवेंद्र घटना से ४० किमी दूर नहर लांच के पास नहर में उतराता हुआ मिला।

Related Posts