रोडीज के कंटेस्टेंट पर भड़कने पर ट्रोल हुईं नेहा धूपिया, अब दिया जवाब
आपको याद होगा, चर्चित शो रोडीज के सीजन 18 की जज अभिनेत्री नेहा धूपिया एक कंटेस्टेंट पर भड़कने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। दरअसल, शो की जज नेहा धूपिया ऑडिशन ले रही थीं और इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने कैसे अपनी गर्लफ्रेंड की पिटाई की, क्योंकि उसके 5 और बॉयफ्रेंड्स थे। कंटेस्टेंट ने कहा कि वह उसे चीट कर रही थी। इस पर नेहा ने कहा कि यह लड़की पर निर्भर करता है कि वह कितने लड़कों के साथ रहना चाहती है और इसके बाद उसने लड़के को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की गई। अभिनेत्री ने अब इस पर अपना पक्ष रखा है। नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर लिखा है, मैं पिछले पांच वर्षों से रोडीज से जुड़ी हुई हूं। मैंने शो में हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन पिछले कुछ दिनों मेरे साथ ठीक नहीं हो रहा है। मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन दुर्भाग्य यह है कि लोगों ने मुझे नहीं समझा। एक लड़के ने बताया कि धोखा देने पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया। मुझे यह बात गलत लगी और मैंने उसको डांट दिया।
नेहा धूपिया ने आगे लिखा, हर व्यक्ति की अपनी पंसद होती है और इसका उसे पूरा अधिकार है कि वह अपनी पसंद और नापसंद के अनुसार चले, लेकिन किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है। पिछले दो सप्ताह से मेरे सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्त और टीम को गंदे मैसेज आ रहे हैं। यहां तक कि मेरे पिता और बेटी को लोग गालियां लिख रहे हैं। नेहा धूपिया ने आगे लिखा, मैं मारपीट के सख्त खिलाफ हूं। चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी। सभी जानते हैं कि एक महिला की अपेक्षा एक पुरुष में अधिक शारीरिक बल होता है। महिलाओं के साथ हिंसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होती है। मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि वह घरेलू हिंसा को लेकर सजग रहें। यदि कोई इसका शिकार है तो निडर होकर अपनी आवाज उठाए। इस बात का ध्यान रखें कि वे अकेले नहीं हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रोडीज के कंटेस्टेंट पर भड़कने पर ट्रोल हुईं नेहा धूपिया, अब दिया जवाब