एप्पल फोन करेगा मालिक और अजनबियों के बीच अंतर
सार्वजनिक स्थल पर लोगों को अक्सर आपके फोन में झांकने की आदत होती है। लोगों की नजरों से आपके फोन को बचाने के लिए एप्पल अपने फोन में एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। एप्पल ने नई तकनीक के पेटेंट के लिए आवदेन दिया है। ये तकनीक फोन के मालिक और अजनबियों के बीच अंतर पता लगाएगी। अगर अजनबी फोन में देखेंगे तो उनके लिए स्क्रीन धुंधली हो जाएगी। इस तकनीक को गेज डिपेंडेंट डिस्प्ले ए्क्रिरप्शन कहा जाता है। ये एप फेशियल रिकग्निशन तकनीक की मदद से अजनबियों की पहचान करेगा और आंखों की ट्रैकिंग की मदद से अजनबियों की दृष्टि की निगरानी करेगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
एप्पल फोन करेगा मालिक और अजनबियों के बीच अंतर