YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

कोरोना: जेएनयू छात्र जबरदस्ती हॉस्टल से नहीं जाएंगे

कोरोना: जेएनयू छात्र जबरदस्ती हॉस्टल से नहीं जाएंगे

कोरोना: जेएनयू छात्र जबरदस्ती हॉस्टल से नहीं जाएंगे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हॉस्टल में रह रहे छात्र जबरन छात्रावास खाली नहीं करेंगे। जेएनयू के सभी छात्रावास के अध्यक्षों की सोमवार देर रात हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। जेएनयू प्रशासन ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना का हवाला देते हुए छात्रों को हॉस्टल खाली करने की सलाह देते हुए घर जाने को कहा था। प्रशासन के इस फैसले के बाद सभी छात्रावास के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में कुल दस प्रस्ताव पास किए गए हैं। बैठक में छात्रों ने कहा कि घर जाने के लिए यात्रा करने से भी वायरस की चपेट में आने का खतरा हो सकता है, जिसके बाद तय किया गया कि जबरदस्ती छात्रावास खाली नहीं करेंगे। छात्रावास अध्यक्षों ने प्रशासन से उचित आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। जेएनयू छात्रावास अध्यक्षों की बैठक में पहले से खाली पड़ी डोरमेट्री को आइसोलेशन वार्ड घोषित किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। छात्रों को निर्देशित किया गया है कि अगर वह बीमार महसूस करते हैं तो इस संबंध में छात्रावास समिति और वार्डन को रिपोर्ट करें।

Related Posts