YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच रखने विचार कर रही बीसीसीआई 

आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच रखने विचार कर रही बीसीसीआई 

आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच रखने विचार कर रही बीसीसीआई 
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र को बीसीसीआई ने अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया हुआ है पर माना जा रहा है कि जिस प्रकार ये महामारी फैल रही है उसको देखते हुए आईपीएल अब जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है। आईपीएल की आठों फ्रेंचाइजी टीमों ने भी बीसीसीआई के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग की थी, पर इसमें भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है कि आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच कराया जाए। साल 2009 में आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। तब यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर समाप्त हो गया था। अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है। यह भी देखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कितने पाये हैं और 15 अप्रैल के बाद हालात किय प्रकार के होेते हैं। जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा क्रिकेट मैच नहीं खेले जाने हैं। सितंबर में यूएई में एशिया कप खेला जाना है। एशिया कप के अलावा भारतीय टीम को 2020 आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की एक सीरीज खेलनी है। 

Related Posts