भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए चीन में 19 से 26 मई तक होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप आसान नहीं रहेगी। भारतीय टीम को इसमें कठिन ड्रा मिला है, इसमें दस बार की चैम्पियन चीन और मलेशिया की टीमें भी हैं। भारत 2011 और 2017 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार चीन से हार गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ग्रुप ए में थाईलैंड और रूस के साथ है। इंडोनेशिया के ग्रुप में डेनमार्क और जापान है जबकि गत चैम्पियन कोरिया के ग्रुप में चीनी ताइपै और हांगकांग हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी