YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सुदीरमन कप में भारत को कठिन ड्रा

 सुदीरमन कप में भारत को कठिन ड्रा

भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए चीन में 19 से 26 मई तक होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप आसान नहीं रहेगी। भारतीय टीम को इसमें कठिन ड्रा मिला है, इसमें दस बार की चैम्पियन चीन और मलेशिया की टीमें भी हैं। भारत 2011 और 2017 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार चीन से हार गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ग्रुप ए में थाईलैंड और रूस के साथ है। इंडोनेशिया के ग्रुप में डेनमार्क और जापान है जबकि गत चैम्पियन कोरिया के ग्रुप में चीनी ताइपै और हांगकांग हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी

Related Posts