कोरोना: डीटीसी बसों में कम सफर कर रहे लोग
कोरोना वायरस का असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी पड़ रहा है और लोग सरकारी बसों में सफर करने से बच रहे हैं। मार्च महीने में डीटीसी बसों में राइडरशिप को देखें तो हर रोज इसमें कमी आ रही है। डीटीसी की बसों में चलने वालों की संख्या में डेढ़ से दो लाख की कमी देखने को मिल रही है। वहीं फरवरी के मुकाबले देखें तो मार्च में हर दिन राइडरशिप में कमी आ रही है। डीटीसी के सीजीएम (पीआर) डॉ. आर. एस. मिन्हास का कहना है कि कोरोना वायरस का लोगों में बहुत खौफ है और यही कारण है कि बसों में सफर करने वालों की संख्या घट रही है।
उनका कहना है कि सरकार के निर्देश पर अब हर रोज हर बस को सैनिटाइज किया जा रहा है और सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। 2 मार्च को डीटीसी की राइडरशिप 32 लाख थी लेकिन कोरोना के डर के चलते इस संख्या में कमी आती गई। 8 मार्च को राइडरशिप 27.71 लाख पहुंची। 14 मार्च को 29 लाख, 15 मार्च को 26.28 लाख हो गई। वहीं फरवरी में ज्यादातर दिन राइडरशिप 32 से 34 लाख के बीच रही।
रीजनल नार्थ
कोरोना: डीटीसी बसों में कम सफर कर रहे लोग