साल 2019 को लेकर काफी एक्साइटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उन्हें दर्शक इस साल कई जॉनर के रोल्स में देख सकेंगे और उनके काम को पसंद करेंगे। सोनाक्षी ने कहा कि- मैं काफी एक्साइटेड हूं, इस साल कई इंटरेस्टिंग फिल्मों में अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स निभा रही हूं। सोनाक्षी अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में नजर आएंगी। जिसके बाद वह भारत की पहली स्पेस फिल्म मिशन मंगल में भी दिखेंगी। इसके साथ ही वह फिलहाल अमृतसर में एक और फिल्म की शूटिंग कर रही है, जिसके नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। डायरेक्टर शिल्पी दास गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। वहीं साल के अंत में सोनाक्षी फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगे। सोनाक्षी ने बताया कि हर कलेक्टर के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हर डायरेक्टर का नरेटिव और हर कैरेक्टर की जर्नी बिल्कुल अलग है, जो कि पूरे प्रोसेस को दिलचस्प बनाता है। सोनाक्षी ने उम्मीद जताई कि जिस तरह वह काम को एंजॉय कर रही है, ठीक उसी तरह दर्शक उनकी परफॉर्मेंस को भी एंजॉय करेंगे।