YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

58 फीसदी मौतें दिल संबंधी रोगों की वजह से -रिसर्च में हुआ खुलासा

58 फीसदी मौतें दिल संबंधी रोगों की वजह से  -रिसर्च में हुआ खुलासा

मेक्सिकन डायबिटीज फेडरेशन की अध्यक्ष हेक्टर सांचेज मिजंगोस का कहना है कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में 58 फीसदी मौतें दिल संबंधी रोगों की वजह से होती हैं। उन्होंने बताया कि डायबिटीज की बीमारी के शिकार लोगों में असमय मौत या दिल संबंधों रोगों की वजह से ऐसा होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज के कारण हाई शुगर लेवल ब्लड वैसल्स को नुकसान पहुंचाता है और इससे ब्लड प्रेशर, अंधापन और जोड़ों में दर्द के साथ ही अन्य सेहत संबंधी समस्याएं आने लगती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से पता चलता है कि टाइप 2 डायबिटीज से 44,2 करोड़ लोग पीड़ित हैं।  उन्होंने कहा, "यह अफसोसजनक है क्योंकि ये लोग 15 साल और जीवित रह सकते थे।" उपचार के विकल्पों में सुधार के लिए मेक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनवरी में कैनाग्फ्लिोजिन के इस्तेमाल को मंजूरी दी। मिजंगोस ने कहा, "इस दवा के साथ एक व्यक्ति 100 मिलीग्राम शुगर प्रतिदिन कम कर सकता है, जिससे रोजाना 4000 कैलोरी कम होगी जो वजन घटाने में सहायता करती है।"मेक्सिको के स्वास्थ्य सचिवालय ने पाया कि डायबिटीज से प्रभावित लोगों में से आधे लोगों को ही पता है कि उन्हें बीमारी है। मिजंगोस के अनुसार, 2015 में अकेले मेक्सिको में 98,000 से ज्यादा लोगों की मौत डायबिटीज से हुई और मरने वालों की औसत आयु 66।7 साल रही।

Related Posts