YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री शुरु  4 कैमरे वाले फोन पर फ्री कॉलिंग ऑफर की सौगात

रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री शुरु  4 कैमरे वाले फोन पर फ्री कॉलिंग ऑफर की सौगात

रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री शुरु 
4 कैमरे वाले फोन पर फ्री कॉलिंग ऑफर की सौगात

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शिओमी के ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो को बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है। इसकी बिक्री अमेज़न और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि ये डिवाइस सभी ऑफलाइन पाटनर स्टोर्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने इस रेडमी नोट 9 प्रो को दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके 4 जीबी/64 जीबी की कीमत 12,999, 6 जीबी-128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। लेकिन ऑफर के तहत फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रेजोलूशन 2400X1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है। ग्राहक इस फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक, ऑरा ब्लू और ग्लेसियर व्हाइट में खरीद सकते हैं। न क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी सेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618 जीपीयू भी है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर एमआईयूआई 11 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी क लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर कैमरा है। पावर के लिए इसमें दमदार 5020 एमएएच की बैटरी है, जो कि 18वोल्ट फास्ट चार्जिग स्पोर्ट होगा। 

Related Posts