फोक्सवैगन ने भारतीय बाजार में टी-रॉक एसयूवी लांच की
फोक्सवैगन ने बुधवार को भारतीय बाजार में टी-रॉक एसयूवी लांच की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख है। फोक्सवैगन टी-रॉक भारत में सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट, यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में आएगी। इस सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है, जो शानदार फीचर्स से लैस है। फोक्सवैगन की इस एसयूवी की बुकिंग फरवरी से शुरू है। फोक्सवैगन टी-रॉक में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 बीएचपी का पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है। फोक्सवैगन टी-रॉक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4229एमएम और वीलबेस 2595एमएम, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए टी-रॉक एसयूवी में 6-एयरबैगस,एबीएस, ईएससी, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर दिए गए हैं। फोक्सवैगन टी-रॉक कंपनी की इंडिया 2.0 प्रॉजेक्ट के तहत आई नई कार है। टिगवॉन आलस्पेस की लॉन्चिंग के बाद इस महीने फोक्सवैगन की भारत में यह दूसरी लॉन्चिंग है। यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी।
साइंस & टेक्नोलॉजी
फोक्सवैगन ने भारतीय बाजार में टी-रॉक एसयूवी लांच की