छोटे परदे का शो 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की प्रेग्नेंसी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लेकर दिव्यांका ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने उस फोटो को एडिट किया है वो बहुत ही टैलेंटेड है। उसने सच में उस फोटो को ऐसे एडिट किया है कि मेरा पेट बहुत बड़ा दिख रहा है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे कौन था।' वहीं विवेक ने बात को बीच में काटकर मजाक करते हुए कहा, 'ये कोई एडिटिंग नहीं है, ये सच्चाई है। हमने इसे हटा दिया है और इसे अभी एक तरफ रख दिया है। जब भी हमें ऐसी कोई अफवाह चाहिए होती है तो हम तकिया लगाकर पेट फुलाकर फोटो क्लिक करा लेते हैं और जब हम चाहें इसे हटा देते हैं।' दिव्यांका ने ये भी बताया कि उन्हें तस्वीर को देखकर बहुत हंसी आई थी। मेरे फैन्स फोटो को लेकर गुस्सा थे, लेकिन मुझे बहुत हंसी आई। ये बहुत दिलचस्प था। दरअसल, दिव्यांका फिलहाल स्टार प्लस के शो 'द वॉइस' को होस्ट कर रही हैं। इस दौरान की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिव्यांका ने जो आउटफिट पहना था उसमें उनका पेट थोड़ा हाईलाइट हो रहा था जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं। जिसके बाद अब दिव्यांका ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है। दिव्यांका और विवेक ने इसके पीछे की सच्चाई बताई।