YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बांगड़ ने बांग्लादेश बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया, कोच बनने से इंकार

 बांगड़ ने बांग्लादेश बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया, कोच बनने से इंकार

बांगड़ ने बांग्लादेश बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया, कोच बनने से इंकार 
 पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच नहीं बनेंगे। बांगड़ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के टेस्ट टीम के कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बांगड़ ने यह प्रस्ताव इसलिए ठुकराया है क्योंकि उनका एक खेल चैनल के साथ दो साल का अनुबंध है साथ ही कहा कि मैं भविष्य में बीसीबी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं।  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी इस समय सीमित ओवरों की क्रिकेट में बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच हैं। बांगड़ इससे पहले 2014 से 2019 तक भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। सितंबर में घरेलू सत्र शुरू होने के बाद उनकी जगह विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच बन गये। विश्व  कप के बाद वेस्ट इंडीज का दौरा भारतीय टीम के साथ बांगड़ की आखिरी सीरीज थी। इसके बाद से ही बांगड़ कॉमेंट्री में व्यस्त हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 2001 से 2004 तक 12 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेले थे। 

Related Posts