बॉलीवुड की क्यूट अदाकारा आलिया भट्ट के यूं तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन सवाल यही है कि आखिर वो किसे चाहती हैं? हाल ही में 64वॉं फिल्म फेयर अवार्ड शो आयोजित हुआ। इसमें फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से आलिया भट्ट को नवाजा गया। 'राजी' फिल्म की निर्देशक मेघना गुल्जार को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला। शो के दौरान सभी की नजरें आलिया पर टिकी हुईं थीं क्योंकि इस दौरान वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। यहां आपको बतला दें कि इसी समारोह में रणबीर कपूर को भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। यहां सभी के लिए खास बात यह रही कि पहली बार आलिया ने अपने दिल की बात रखी। अवार्ड लेते हुए आलिया ने कहा कि 'मेघना, मेरे लिए राजी एक ऐसी फिल्म है जिसमें तुम्हारा खून और पसीना लगा है। तुम वाकई मेरे लिए बेहद खास हो। विक्की कौशल, तुम्हारे बिना तो यह फिल्म पूरी हो ही नहीं हो सकती थी। मेरे मेंटर, पिता और मुझे फैशन पर ज्ञान देने वाले करण जौहर, तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। आज की यह रात सिर्फ और सिर्फ प्यार की रात है और मेरे स्पेशल वन, आई लव यू, रणबीर कपूर।' इस तरह पिछले काफी समय से रणबीर और आलिया एक दूसरे को जो डेट कर रहे हैं, उस प्यार पर मानों आलिया ने मोहर लगाने का काम कर दिया है। भरी महफिल में प्यार का इजहार करना कोई मामूली बात नहीं होती है, आलिया ने हिम्मत दिखाई और उन्होंने रणबीर को आई लव यू कहकर सभी को चौंका दिया। जहां तक फिल्मों की बात है तो रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रहास्त्र' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
क्या आलिया ने कर दिया प्यार का इजहार