YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

हिंडन पुल तक एक्सप्रेस-वे 15 अप्रैल तक होगा शुरू

हिंडन पुल तक एक्सप्रेस-वे 15 अप्रैल तक होगा शुरू

हिंडन पुल तक एक्सप्रेस-वे 15 अप्रैल तक होगा शुरू
 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई 15 अप्रैल तक यूपी गेट से छिजारसी के पास हिंडन पुल तक 100 फीसदी चालू करने की तैयारी में है। एनएचएआई का कहना है कि यूपी गेट से हिंडन पुल तक करीब 14 किलोमीटर के बीच एक्सप्रेस वे पूरी तरह तैयार कर सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। 31 दिसंबर 2015 को शिलान्यास के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट और डासना से हापुड़ तक ही पूरा हो पाया है। जबकि यूपी गेट से डासना तक 19.38 किलोमीटर के दूसरे चरण पर सबसे अधिक वाहनों का दबाव रहता है। इस चरण का काम तेजी से चल रहा है। यूपी गेट से छिजारसी के पास हिंडन पुल तक काम अंतिम चरण में है। इस हिस्से में एनएचएआई पेंटिंग, फुटपाथ, दिशासूचक बोर्ड और रेलिंग का काम शुरू कराकर 15 अप्रैल तक पूरा करा देगा। अधिकारियों का कहना है कि इस हिस्से को एक्सप्रेस वे के तौर पर ही चालू किया जाएगा। एक्सप्रेस वे पर कई जगह सड़क निर्माण हो गया है, लेकिन विजयनगर से एबीईएस कट तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है। एनएचएआई गाजियाबाद में लाल कुआं के पास, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से दो किलोमीटर आगे, भोजपुर और मेरठ में परतापुर के पास टोल प्लाजा बनाएगा। इन टोल प्लाजा से ही एक्सप्रेस वे पर चढ़ने और उतरने की जगह होगी। वाहन चालक टोल प्लाजा पर प्रवेश करने पर पर्ची लेंगे और जिस जगह उतरेंगे वहां पर्ची देकर टोल चुकाकर बाहर निकल सकेंगे। दिल्ली से मेरठ तक का टोल करीब 100 रुपये रहने का अनुमान है। अभी एनएचएआई ने टोल की दरें प्रस्तावित नहीं की हैं।

Related Posts