YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अश्विन ने लोगों से जिम्मेदार बनने कहा 

अश्विन ने लोगों से जिम्मेदार बनने कहा 

अश्विन ने लोगों से जिम्मेदार बनने कहा 
 क्रिकेटर आर अश्विन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिये। इस महामारी से बचाव के लिये सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश मानते हुए एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने के साथ ही सभी प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिये।  अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें। हाल ही में अश्विन ने कहा था अब भी कुछ लोग भीड़ में दूरी बनाकर नहीं चल रहे जिससे सभी की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। इस आदत में बदलाव लाया जाना चाहिये। 

Related Posts