बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग दिया जाता है, लेकिन वो शुरु से ऐसे नहीं रहे हैं। दरअसल इमरान हाशमी फिल्म निर्माता व निर्देशक महेश भट्ट के भतीजे हैं। इमरान ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। यहां आपको बतला दें कि इमरान कुछ समय के लिए राज फिल्म के लिए विक्रम भट्ट को असिस्ट करते रहे। पहली बार 2003 में उन्होंने फिल्म फुटपाथ में बतौर एक्टर काम किया। जहां तक इमरान की प्रसिद्धि का सवाल है तो उन्हें फिल्म मर्डर ने फिल्मी दुनिया में नामचीन बनाया। इसके साथ ही इमरान की फिल्म जन्नत, जन्नत-2, द डर्टी पिक्चर, मर्डर-2, बादशाहो जैसी अनेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। खास बात यह है कि इमरान की फिल्मों के गाने खासे हिट होते रहे हैं। हर फिल्म में इमरान ने अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है, लेकिन एक समय ऐसा आया जबकि उन्हें सीरीयल किसर का टैग पहना दिया गया। वैसे इमरान शुरु से ही लीक से हटकर काम करते रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने बचपन में अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था। बाद में उन्होंने कुछ और सोचा इसके बाद वापस अपना नाम इमरान हाशमी कर लिया। दोस्तों में इमरान इमी के नाम से पहचाने जाते हैं। दोस्तों में प्यार बांटने वाले इमरान की पत्नी परवीन उन्हें खुद के लिए अनलकी मानती हैं, जिसका जिक्र एक साक्षात्कार के दौरान वो कर चुके हैं। यह बात सिर्फ पोकर गेम के लिए कही गई थी, जिसमें वो अक्सर हार जाया करते थे। इमरान का कहना है कि वो कभी एक्टर नहीं बनना चाहता थे, लेकिन दुर्घटनावश वो बन गए और अब उनके साथ सीरीयल किसर का टैग चिपका दिया गया है। वैसे इमरान किस ऑफ लाइफ किताब लिख चुके हैं, जो कि उनके बेटे के कैंसर से लड़कर जीतने की कहानी पर आधारित है।
एंटरटेनमेंट
इमरान बनना चाहते थे कुछ और बन गए सीरियल किसर