YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

डांस के मंच से सियासी धमाल मचाने को तैयार सपना चौधरी?

डांस के मंच से सियासी धमाल मचाने को तैयार सपना चौधरी?

हरियाणवी छोरी सपना चौधरी को उनके स्टेज शोज और बिग बॉस के घर में रहने के कारण ज्यादा जाना जाता है। बिग बॉस से निकलकर उनकी प्रसिद्धि को चार चांद लगे और उन्होंने आईटम सॉंग के साथ ही साथ फिल्मों में भी काम किया, जिसे सराहा गया है। सपना चौधरी के व्यवहार और काम को बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान भी खूब सराहते रहे हैं। ऐसे में अचानक खबर आती है कि सपना चौधरी कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा के रोहतक से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इस प्रकार सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस बनी सपना चौधरी अब कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर चुकी हैं। बताया जाता है कि मिडिल क्लास परिवार से आने वाली सपना ने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आई और तभी उन्होंने हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने शुरुआती तौर पर हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागिनी प्रोग्रामो में हिस्सा लिया। इसके बाद सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया। सपना का हरियाणवी गाना 'सॉलिड बॉडी रै' जबरदस्त हिट रहा, जिसने उन्हें रातों-रात अनेक राज्यों में लोकप्रिय बना दिया। सपना के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके स्टेज शोज़ के दौरान अनेक बार तो लाठियां तक चल जाती हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं। दरअसल यूट्यूब पर उनके गानों के व्यूज़ करोड़ों में रहते हैं। ऐसी लोकप्रिय अदाकारा को कांग्रेस ने टिकट देकर एक तरह से उनकी जिंदगी को मोड़ने का काम किया है और देखना यह होगा कि क्या जनता उन्हें एक नेता के तौर पर पसंद करती है या नहीं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जिसे स्टेज पर देखने के लिए लाखों लोग जुट जाते हैं वो उन्हें मतदान करने से हिचकते भी हैं। बहरहाल डांस के मंच से सपना राजनीतिक मंच तक धमाल मचाने को तैयार हैं यह कहना फिलहाल मुश्किल है, क्योंकि खबर तो यह भी आ रही हैं कि खुद सपना ने सियासत ज्वाइन करने से मना कर दिया है। अब आगे-आगे देखिए होता है क्या।  
 

Related Posts